JEE Advance - Physics Hindi (2022 - Paper 1 Online - No. 12)

तीन समतल दर्पण (plane mirror) एक समबाहू (equilateral) त्रिभुज बनाते हैं जिसकी प्रत्येक भुजा की लम्बाई $$L$$ है| त्रिभुज के एक कोने से $$l > 0$$ दूरी पर एक छोटा छिद्र है, जैसा कि चित्र में दर्शाया गया है। एक प्रकाश की किरण $$\theta$$ कोण पर छिद्र से अंदर जाती है तथा इसी छिद्र से बाहर आ सकती है। दर्पण संयोजन (configuration) की अनुप्रस्थ काट (cross section) तथा प्रकाश की किरण एक ही तल में हैं।

JEE Advanced 2022 Paper 1 Online Physics - Geometrical Optics Question 18 Hindi

निम्न में से कौन सा(से) कथन सही है(हैं)?

$$\theta=30^{\circ}$$ तथा $$0 < l < L$$ के लिए प्रकाश की किरण बाहर आएगी।
$$l=\frac{L}{2}$$ के लिए एक कोण ऐसा है जिस पर प्रकाश की किरण दो परावर्तन (reflection) के बाद बाहर आएगी|
$$\theta=60^{\circ}$$ तथा $$l=\frac{L}{3}$$ के लिए प्रकाश की किरण कभी बाहर नहीं आएगी।
$$\theta=60^{\circ}$$ तथा $$0 < l < \frac{L}{2}$$ के लिए प्रकाश की किरण छह परावर्तन के बाद बाहर आएगी।

Comments (0)

Advertisement