JEE Advance - Physics Hindi (2021 - Paper 2 Online - No. 19)

प्रकाश विद्युत् प्रभाव (photoelectric effect) के एक प्रयोग में धातु $$\mathrm{P}, \mathrm{Q}$$ एवं $$\mathrm{R}$$ से उत्सर्जित फोटोइलेक्ट्रानों की अधिकतम गतिज ऊर्जाओं (kinetic energies) के बीच का सम्बन्ध $$E_{P}=2 E_{Q}=2 E_{R}$$ है। इस प्रयोग में $$\mathrm{P}$$ एवं $$\mathrm{Q}$$ के लिए एकवर्णी (monochromatic) प्रकाश स्रोत तथा $$\mathrm{R}$$ के लिए एक अन्य एकवर्णी प्रकाश स्रोत का उपयोग किया जाता है। $$\mathrm{P}, \mathrm{Q}$$ एवं $$\mathrm{R}$$ के कार्य फलनों (work functions) के मान क्रमशः $$4.0 ~\mathrm{eV}, 4.5 ~\mathrm{eV}$$ तथा $$5.5 ~\mathrm{eV}$$ हैं। धातु $$\mathrm{R}$$ पर आपतित (incident) प्रकाश के फोटान की ऊर्जा ($$\mathrm{eV}$$ में) ___________ होगी।
Answer
6

Comments (0)

Advertisement