JEE Advance - Physics Hindi (2021 - Paper 1 Online - No. 19)

एक छोटी वस्तु को एक निर्वातित (evacuated) बड़े खोखले गोले के केंद्र पर रखा गया है। मानें, गोले का तापमान $$0 \mathrm{~K}$$ पर अनुरक्षित (maintained) है। समय $$t=0$$ पर वस्तु का तापमान $$200 \mathrm{~K}$$ है। वस्तु का तापमान $$t=t_{1}$$ पर $$100 \mathrm{~K}$$ तथा $$t=t_{2}$$ पर $$50 \mathrm{~K}$$ हो जाता है। वस्तु तथा गोले को आदर्श कृष्णिका (ideal black-body) मानें। वस्तु की ऊष्मा क्षमता (heat capacity) तापमान पर निर्भर नहीं करती है । अनुपात $$t_{2} / t_{1}$$ का मान __________ होगा।
Answer
9

Comments (0)

Advertisement