JEE Advance - Physics Hindi (2021 - Paper 1 Online - No. 17)
द्रव्यमान $$4 ~\mathrm{amu}$$ का एक अल्फा-कण (alpha-particle) एवं एक एकावेशित (singly ionized) सल्फर आयन (द्रव्यमान $$32 ~\mathrm{amu}$$ ) आरम्भ में विरामावस्था में हैं। ये कण विभव (potential) $$V$$ से त्वरित होकर एक ऐसे एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र से गुजरते हैं जिसकी दिशा कणों के वेग के लंबवत है। इस क्षेत्र में ये अल्फा-कण व सल्फर आयन क्रमशः $$r_{\alpha}$$ एवं $$r_{S}$$ की त्रिज्याओं वाली वृत्ताकार कक्षाओं में घूमते हैं। अनुपात $$r_{S} / r_{\alpha}$$ का मान ________ होगा।
Answer
4
Comments (0)
