JEE Advance - Physics Hindi (2021 - Paper 1 Online - No. 10)
दो बिन्दु आवेश $$-Q$$ और $$+Q / \sqrt{3} ~x y$$-समतल पर क्रमशः मूल बिन्दु $$(0,0)$$ तथा एक बिन्दु $$(2,0)$$ पर रखे हैं, जैसा कि चित्र में दर्शाया गया है। इसके फलस्वरूप $$x y$$-समतल पर त्रिज्या $$R$$ तथा विभव $$V=0$$ का एक समविभव (equipotential) वृत्त बनता है जिसका केन्द्र $$(b, 0)$$ है | सभी लम्बाईयों की इकाई मीटर है।
$$b$$ का मान ________ मीटर है।
Answer
3.00
Comments (0)
