JEE Advance - Physics Hindi (2020 - Paper 2 Offline - No. 18)
$$1 \mathrm{~kg}$$ जल से भरा एक पात्र सूर्य के प्रकाश में रखा है, जिसके कारण परिवेश (surroundings) की अपेक्षा यह जल अधिक गर्म हो जाता है । प्रति सेकंड प्रति क्षेत्रफल इकाई पर सूर्य-प्रकाश से मिलने वाली औसत ऊर्जा $$700 ~\mathrm{Wm}^{-2}$$ है, एवं यह ऊर्जा जल द्वारा $$0.05 \mathrm{~m}^{2}$$ के प्रभावी क्षेत्रफल में अवशोषित होती है । मान लीजिये कि जल के द्वारा परिवेश को होने वाली ऊष्मा-हानि न्यूटन के शीतलन सिद्धांत का अनुसरण करती है । तब लम्बे समय के पश्चात, जल एवं परिवेश के बीच तापमान का अंतर ____________ $${ }^{\circ} \mathrm{C}$$ होगा [पात्र के प्रभाव को नगण्य मानें, तथा न्यूटन के शीतलन सिद्धांत का नियतांक $$=0.001 \mathrm{~s}^{-1}$$, जल की ऊष्मा क्षमता (heat capacity) $$=4200 \mathrm{~J} \mathrm{~kg}^{-1} \mathrm{~K}^{-1}$$ लें ]|
Answer
8.33
Comments (0)
