JEE Advance - Physics Hindi (2020 - Paper 2 Offline - No. 17)
चित्रानुसार, दो $$L R$$ परिपथों (circuits) के प्रेरकों (inductors) को एक दूसरे के समीप रखा गया है । प्रेरकों का स्व-प्रेरकत्व (self-inductance), प्रतिरोध, अन्योन्य-प्रेरकत्व (mutual inductances) एवं अनुप्रयुक्त वोल्टता (applied voltages) का मान परिपथ में दिया गया है । दोनों स्विचों को एक साथ बंद (on) करने के पश्चात् जब विद्युत् धाराएं अपनी स्थायी अवस्था (steady state) में पहुँचती हैं, तब तक प्रेरकों में प्रेरित विद्युत्-वाहकबल के विरुद्ध बैटरियों द्वारा किया गया कुल कार्य _____________ $$\mathrm{mJ}$$ है ।
Answer
55
Comments (0)
