JEE Advance - Physics Hindi (2020 - Paper 2 Offline - No. 10)

एक $$\mathrm{X}$$ - किरण नलिका ( $$\mathrm{X}$$ - ray tube) के तंतु (कैथोड), जिसकी तंतु धारा (filament current) $$I$$ है, से इलेक्ट्रान उत्सर्जित होते हैं। ये इलेक्ट्रान लक्ष्य (एनोड ) पर पड़ते हैं। लक्ष्य एवं तंतु के बीच की दूरी $$d$$ है। लक्ष्य (एनोड ) को तंतु (कैथोड) की तुलना में उच्च विभव $$V$$ पर रखा गया है । परिणाम स्वरुप, लक्ष्य (एनोड ) से संतत (continuous) एवं अभिलक्षणिक (characteristic) $$\mathrm{X}$$-किरणें उत्सर्जित होती हैं । यदि तंतु धारा $$I$$ को घटा कर $$\frac{I}{2}$$ कर दिया जाए, विभवान्तर $$V$$ को बढ़ाकर $$2 V$$ कर दिया जाए एवं बीच की दूरी $$d$$ को घटा कर $$\frac{d}{2}$$ कर दिया जाए तब
अन्तक तरंग दैर्ध्य (cut-off wavelength) आधी हो जायेगी, एवं अभिलक्षणिक $$X$$ - किरणों की तरंग दैर्ध्य समान रहेगी ।
अन्तक तरंग दैर्ध्य एवं अभिलक्षणिक $$X$$ - किरणों की तरंग दैर्ध्य, दोनों ही समान रहेंगी।
अन्तक तरंग दैर्ध्य आधी हो जायेगी, एवं सभी $$X$$ - किरणों की तीव्रता घट जायेगी।
अन्तक तरंग दैर्ध्य दोगुना बढ़ जायेगी, एवं सभी $$X$$ - किरणों की तीव्रता घट जायेगी।

Comments (0)

Advertisement