JEE Advance - Physics Hindi (2020 - Paper 1 Offline - No. 7)
आप अपने हाथों की पूर्णतः खुली हुई तर्जनी उंगलियों पर एक मीटर लम्बे एकसमान पैमाने (scale) को क्षैतिज अवस्था में इस प्रकार रखें कि बाईं उंगली $$0.00 \mathrm{~cm}$$ पर तथा दायीं उंगली $$90.00 \mathrm{~cm}$$ पर हो । जब आप ऊंगलियों को पैमाने के केंन्द्र की ओर धीरे-धीरे चलाकर लाने का प्रयत्न करते हैं, तब आरम्भ में केवल बाईं ऊंगली ही पैमाने के सापेक्ष फिसलती है तथा दायीं ऊंगली नहीं चलती है। कुछ दूरी चलने के बाद बाईं ऊंगली रुक जाती है तथा अब दायीं ऊंगली फिसलना आरम्भ करती है। पैमाने के केंद्र $$(50.00 \mathrm{~cm})$$ से $$x_{R}$$ दूरी पर आ कर दायीं ऊंगली रुक जाती है तथा बाईं ऊंगली पुनः फिसलना आरम्भ करती है। ऐसा दोनों ऊंगलियों पर लगने वाले घर्षण बलों के अंतर के कारण होता है। यदि उँगलियों तथा पैमाने के बीच के स्थैतिक घर्षण गुणांक का मान $$0.40$$ तथा गतिज घर्षण गुणांक का मान $$0.32$$ हो तो, $$\mathrm{cm}$$ में $$x_{R}$$ का मान ____________ होगा।
Answer
25.60
Comments (0)
