JEE Advance - Physics Hindi (2020 - Paper 1 Offline - No. 3)
एक स्थिर स्वरित्र द्विभुज (tunning fork), एक नलिका (pipe) के वायु कॉलम के साथ अनुनाद (resonance) की अवस्था में है । अब यह स्वरित्र द्विभुज, नलिका के खुले छोर के सामने एवं इसकी समांतर दिशा में $$2 \mathrm{~ms}^{-1}$$ गति से चलाया जाता है। इस स्थिति में गतिमान स्वरित्र द्विभुज के साथ अनुनादी होने के लिए नलिका की लम्बाई में परिवर्तन करना पड़ेगा । यदि वायु में ध्वनि की चाल $$320 \mathrm{~m} \mathrm{~s}^{-1}$$ है, तब नलिका की लम्बाई में होने वाला प्रतिशत परिवर्तन का न्यूनतम मान _____________ है ।
Answer
0.62to0.63
Comments (0)
