JEE Advance - Physics Hindi (2020 - Paper 1 Offline - No. 16)

एक वृत्ताकार कुण्डली, जिसकी त्रिज्या $$R$$ एवं फेरों की संख्या $$N$$ है, का प्रतिरोध (resistance) नगण्य है । जैसा की चित्र में दर्शाया गया है, इसके दो छोर दो तारों से जुड़े हुए हैं, तथा यह उन तारों के द्वारा इस प्रकार लटकी हुई है कि इसका तल ऊर्ध्वाधर (vertical) है। दोनों तार एक संधारित्र (capacitor), जिस पर आवेश $$Q$$ है, से एक स्विच के द्वारा जुड़े हुए हैं। यह कुण्डली एक एकसमान क्षैतिज चुम्बकीय क्षेत्र, जो कि कुण्डली के तल के समांतर है तथा जिसकी तीव्रता $$B_{o}$$ है, में स्थित है। जब स्विच को बंद करते हैं तो संधारित्र कुण्डली के माध्यम से अति अल्प समय में ही अनावेशित हो जाता है। जितने समय में यह संधारित्र पूरी तरह से अनावेशित हो जाता है, उतने समय में कुण्डली द्वारा प्राप्त कोणीय संवेग (angular momentum) का मान निम्न में से कौन सा होगा (यह मानिए कि अनावेश समय इतना लघु है कि कुण्डली इस समय में नाममात्र ही घूम पाती है)

JEE Advanced 2020 Paper 1 Offline Physics - Magnetism Question 37 Hindi

$$\frac{\pi}{2} N Q B_{o} R^{2}$$
$$\pi N Q B_{o} R^{2}$$
$$2 \pi N Q B_{o} R^{2}$$
$$4 \pi N Q B_{o} R^{2}$$

Comments (0)

Advertisement