JEE Advance - Physics Hindi (2020 - Paper 1 Offline - No. 15)
एलुमिनियम (एक अचुम्बकीय पदार्थ) से बनी एक हल्की चक्रिका (disc) क्षैतिज अवस्था में रखी है एवं यह अपने अक्ष (axis) के परितः घूर्णन करने के लिए स्वतंत्र है, जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है। यदि एक प्रबल चुम्बक को चक्रिका से थोड़ा ऊपर, उसके अक्ष से दूर एक बिंदु पर ऊर्ध्वाधर अवस्था में रखते हुए चक्रिका के अक्ष के परितः परिक्रमण (revolve) कराया जाय तब चक्रिका [चित्र प्रतीकात्मक (schematic) हैं तथा माप के अनुसार नहीं है ]
चुम्बक की गति की दिशा के विपरीत दिशा में घूर्णन करेगी।
चुम्बक की गति की दिशा में घूर्णन करेगी।
घूर्णन नहीं करेगी एवं इसका तापमान अपरिवर्तित रहेगा।
घूर्णन नहीं करेगी परन्तु इसका तापमान धीरे धीरे बढ़ने लगेगा।
Comments (0)
