JEE Advance - Physics Hindi (2019 - Paper 2 Offline - No. 9)

माना कि एक स्थिर $${ }_{88}^{26} R a$$ नाभिक अपनी निम्नतम अवस्था (ground state) से $$\alpha$$-क्षय करके एक उत्तेजित अवस्था वाले (excited state) $${ }_{86}^{22} R n$$ नाभिक में क्षयित होता है। उत्सर्जित होने वाले $$\alpha$$ कण की गतिज ऊर्जा $$4.44 ~\mathrm{MeV}$$ है। $${ }_{86}^{22} R n$$ नाभिक फिर $$\gamma$$-क्षय करके अपनी निम्नतम अवस्था में आता है। उत्सर्जित $$\gamma$$ फोटोन की ऊर्जा _____________ $$\mathrm{keV}$$ है।

[दिया है : $${ }_{88}^{226} R a$$ का परमाण्विक द्रव्यमान (atomic mass) $$=226.005 \mathrm{u},{ }_{86}^{222} R n$$ का परमाण्विक द्रव्यमान $$=222.000 ~\mathrm{u}, \alpha$$ कण का परमाण्विक द्रव्यमान $$=4.000 ~\mathrm{u}, 1 \mathrm{u}=931 ~\mathrm{MeV} / \mathrm{c}^{2}, \mathrm{c}$$ प्रकाश की गति है ]

Answer
135

Comments (0)

Advertisement