JEE Advance - Physics Hindi (2019 - Paper 2 Offline - No. 5)
लंबाई $$L$$ एवं द्रव्यमान $$M$$ की एकसमान पतली छड़ को अधिक घर्षण वाले तल पर लम्बवत रखते हैं। इसको स्थिर अवस्था में छोड़ने पर यह तल के संपर्क बिन्दु के परितः घूमते हुए बिना फिसले गिरती है | जब यह छड़ ऊर्ध्वाधर से $$60^{\circ}$$ कोण बनाती है तब निम्नलिखित कथनों में से कौन सा(से) सही है(हैं) ?
[ $$g$$ गुरुत्वीय त्वरण है]
छड़ का कोणीय त्वरण $$\frac{2 g}{L}$$ होगा।
तल के लम्बवत छड़ पर प्रतिक्रिया (normal reaction) बल $$\frac{M g}{16}$$ होगा।
छड़ के द्रव्यमान केंद्र (center of mass) का त्रिज्य त्वरण (radial acceleration) $$\frac{3 g}{4}$$ होगा।
छड़ की कोणीय गति $$\sqrt{\frac{3 g}{2 L}}$$ होगी।
Comments (0)
