JEE Advance - Physics Hindi (2019 - Paper 2 Offline - No. 14)
दो क्षैतिज समांतर रेलों जिनका प्रतिरोध शून्य है पर एक $$10 \mathrm{~cm}$$ लंबा सुचालक (perfectly conducting) तार $$P Q \quad 1 \mathrm{~cm} / \mathrm{s}$$ के वेग से चल रहा है। रेलों के एक सिरे पर $$L=1 ~\mathrm{mH}$$ प्रेरक (inductor) तथा $$R=1 \Omega$$ प्रतिरोधक चित्रानुसार जुड़ा है | दोनों क्षैतिज रेलें, $$L$$ तथा $$R$$ एक ही तल में हैं और तल के लम्बवत एक समान चुंबकीय क्षेत्र $$B=1 T$$ लगा हुआ है। यदि $$\mathrm{S}$$ कुंजी को किसी क्षण बंद करें तब परिपथ में 1 millisecond के पश्चात धारा $$x \times 10^{-3} \mathrm{~A}$$ है, जहाँ $$x$$ का मान __________ होगा।
[ कुंजी $$\mathrm{S}$$ बंद करने के पश्चात तार $$\mathrm{PQ}$$ का वेग नियत $$(1 \mathrm{~cm} / \mathrm{s})$$ माने। दिया है, $$e^{-1}=0.37$$, जहाँ $$e$$ प्राकृतिक लघुगणक (natural logarithm) का आधार है ]
Comments (0)
