JEE Advance - Physics Hindi (2019 - Paper 2 Offline - No. 12)
एक प्रकाशीय बेंच में एक $$1.5 \mathrm{~m}$$ लंबा पैमाना है जिसका प्रत्येक $$\mathrm{cm}$$, चार बराबर भागों में विभाजित है । एक पतले उत्तल लेंस की फोकस दूरी के मापन के दौरान लेंस तथा वस्तु पिन को पैमाने पर क्रमशः $$75 \mathrm{~cm}$$ तथा $$45 \mathrm{~cm}$$ के चिन्हों पर रखा जाता है। लेंस के दूसरी तरफ वस्तु पिन का प्रतिबिंब $$135 \mathrm{~cm}$$ चिन्ह पर रखी प्रतिबिंब पिन से मिलता है | इस प्रयोग में लेंस के फोकस दूरी के मापन में प्रतिशत त्रुटि ____________ है |
Answer
1.38
Comments (0)
