JEE Advance - Physics Hindi (2019 - Paper 1 Offline - No. 5)

दो भित्न पदार्थो की एक समान $$0.2 \mathrm{~mm}$$ त्रिज्या वाली दो केशनलियों $$\mathrm{T} 1$$ तथा $$\mathrm{T} 2$$, जिनके पानी के साथ संपर्क कोण (contact angle) क्रमशः $$0^{\circ}$$ तथा $$60^{\circ}$$ हैं, को जोड़कर एक केशनली बनाते हैं । इस केशनली को चित्रानुसार दो भिन्न विन्यास-। और विन्यास-II में पानी में ऊर्ध्वाधर डुबाया जाता है। निम्नलिखित कथनों में से कौन सा(से) सही है(हैं) ?

[पानी का पृष्ठतनाव (surface tension) $$=0.075 \mathrm{~N} / \mathrm{m}$$, पानी का घनत्व $$=1000 \mathrm{~kg} / \mathrm{m}^{3}$$ तथा $$\left.g=10 \mathrm{~m} / \mathrm{s}^{2}\right]$$

विन्यास-। के लिये, , यदि केशनलियों का जोड़ पानी की सतह से $$8 \mathrm{~cm}$$ ऊँचाई पर है, नली में चढ़े पानी की ऊँचाई $$7.5 \mathrm{~cm}$$ होगी| ( मुक्त पृष्ठ पर पानी का भार उपेक्षणीय है )
विन्यास-। के लिये, यदि केशनलियों का जोड़ पानी की सतह से $$5 \mathrm{~cm}$$ ऊपर है, नली में चढ़े पानी की ऊँचाई $$8.75 \mathrm{~cm}$$ से अधिक होगी| ( मुक्त पृष्ठ पर पानी का भार उपेक्षणीय है )
पानी के मुक्त पृष्ठ (meniscus) में उपस्थित पानी के भार के कारण केशनली मे चढ़े पानी की ऊँचाई में संशोधन (correction) का मान दोनों विन्यासों के लिये भिन्न होगा।
विन्यास-II के लिये, यदि केशनलियों का जोड़ पानी की सतह से $$5 \mathrm{~cm}$$ ऊँचाई पर है, नली में चढ़े पानी की ऊँचाई $$3.75 \mathrm{~cm}$$ होगी। ( मुक्त पृष्ठ पर पानी का भार उपेक्षणीय है )

Comments (0)

Advertisement