JEE Advance - Physics Hindi (2019 - Paper 1 Offline - No. 18)

15 एक रेलगाड़ी (S1) $$108 \mathrm{~km} / \mathrm{h}$$ के समान वेग से चलते हुए दूसरी रेलगाड़ी (S2) जो कि स्टेशन पर खड़ी है, की तरफ जा रही है । एक श्रोता $$(\mathrm{O}) 36 \mathrm{~km} / \mathrm{h}$$ के समान वेग से $$\mathrm{S} 2$$ की तरफ चित्रानुसार जा रहा है । दोनों रेलगाडियाँ $$120 \mathrm{~Hz}$$ के समान आवृत्ति की सीटियाँ बजा रही हैं। जब $$O$$ की दूरी $$\mathrm{S} 2$$ से $$600 \mathrm{~m}$$ है तथा $$\mathrm{S} 1$$ और $$\mathrm{S} 2$$ के बीच की दूरी $$800 \mathrm{~m}$$ है तब $$\mathrm{O}$$ के द्वारा सुने गए विस्पंदनों (beats) की संख्या ______________ है।

[ध्वनि की गति $$=330 \mathrm{~m} / \mathrm{s}$$ ]

Answer
8.13

Comments (0)

Advertisement