JEE Advance - Physics Hindi (2019 - Paper 1 Offline - No. 16)
एक $$30^{\circ} \mathrm{C}$$ के द्रव को एक ऊष्मामापी (calorimeter), जिसका तापमान $$110^{\circ} \mathrm{C}$$, में धीरे-धीरे डाला जाता है । द्रव का कथनांक (boiling temperature) $$80^{\circ} \mathrm{C}$$ है | ऐसा पाया गया कि द्रव का पहला $$5~\mathrm{gm}$$ पूर्ण रूप से वाष्पित हो जाता है । इसके बाद द्रव की $$80 ~\mathrm{gm}$$ और मात्रा डालने पर साम्यावस्था का तापमान $$50^{\circ} \mathrm{C}$$ हो जाता है । द्रव की गुप्त (latent) और विशिष्ट (specific) ऊष्माओं का अनुपात _____________ $${ }^{\circ} \mathrm{C}$$ होगा।
[ वातावरण के साथ ऊष्मा स्थानांतरण को उपेक्षणीय माने ]
Answer
270
Comments (0)
