JEE Advance - Physics Hindi (2019 - Paper 1 Offline - No. 11)

दो एकसमान चलकुंडली धारामापी (galvanometer) जिनके प्रतिरोध $$10 \Omega$$ हैं तथा इनमें $$2 ~\mu \mathrm{A}$$ पर पूर्णस्केल विक्षेप (full-scale deflection) मिलता है । इनमें से एक को $$100 ~\mathrm{mV}$$ पूर्णस्केल मापन योग्य वोल्टमीटर तथा दूसरे को $$1 \mathrm{~mA}$$ पूर्णस्केल मापन योग्य अमीटर में उपयुक्त प्रतिरोधों का प्रयोग करते हुए परिवर्तित करते हैं। ओम का नियम (Ohm's law) प्रयोग में $$R=1000 \Omega$$ प्रतिरोध एवं एक आदर्श सेल के साथ इन दोनों का उपयोग विभव और धारा को मापने के लिये किया जाता है। निम्नलिखित कथनों में से कौन सा(से) सही है(हैं) ?
वोल्टमीटर के प्रतिरोध का मान $$100 ~\mathrm{k} \Omega$$ होगा।
अमीटर के प्रतिरोध का मान $$0.02 \Omega$$ होगा |(दशमलव के द्वितीय स्थान तक राउंड ऑफ (round off))
यदि आदर्श सेल को दूसरे सेल जिसका आंतरिक प्रतिरोध $$5 \Omega$$ से बदला जाये तब प्रतिरोध $$R$$ का मापा गया मान $$1000 \Omega$$ से अधिक होगा।
$$R$$ का मापा गया मान $$978 \Omega < R < 982 \Omega$$ होगा।

Comments (0)

Advertisement