JEE Advance - Mathematics Hindi (2022 - Paper 1 Online - No. 16)

दो खिलाड़ी $$P_{1}$$ एवं $$P_{2}$$ एक दुसरे के विरुद्ध एक खेल खेलते हैं। इस खेल के प्रत्येक राउंड (round) में दोनों खिलाड़ी एक-एक बार एक न्याय्य पासा (fair die) उछालते हैं, जहाँ पासे के छह फलकों (six faces) पर छह भित्र संख्यायें (six distinct numbers) हैं। माना कि $$x$$ एवं $$y$$ क्रमशः $$P_{1}$$ एवं $$P_{2}$$ द्वारा पासे के उछाले जाने पर प्रकट होने वाली संख्याओं को निरुपित करते हैं। यदि $$x > y$$ होता है, तब $$P_{1}$$ को 5 अंक मिलता है एवं $$P_{2}$$ को 0 अंक मिलता है। यदि $$x=y$$ होता है, तब प्रत्येक खिलाड़ी को 2 अंक मिलते हैं। यदि $$x < y$$ होता है, तब $$P_{1}$$ को 0 अंक मिलता है एवं $$P_{2}$$ को 5 अंक मिलता है। माना कि $$i$$-वाँ $$\left(i^{t h}\right)$$ राउंड खेलने के बाद, $$X_{i}$$ एवं $$Y_{i}$$ क्रमशः $$P_{1}$$ एवं $$P_{2}$$ के द्वारा प्राप्त कुल अंक हैं।

सूची-I सूची-II
(I) $$\left(X_{2} \geq Y_{2}\right)$$ होने की प्रायिकता (probability) (P) $$\frac{3}{8}$$ है
(II) $$\left(X_{2} > Y_{2}\right)$$ होने की प्रायिकता (Q) $$\frac{11}{16}$$ है
(III) $$\left(X_{3}=Y_{3}\right)$$ होने की प्रायिकता (R) $$\frac{5}{16}$$ है
(IV) $$\left(X_{3} > Y_{3}\right)$$ होने की प्रायिकता (S) $$\frac{355}{864}$$ है
(T) $$\frac{77}{432}$$ है

सही विकल्प है:

(I) $$\to$$ (Q); (II) $$\to$$ (R); (III) $$\to$$ (T); (IV) $$\to$$ (S)
(I) $$\to$$ (Q); (II) $$\to$$ (R); (III) $$\to$$ (T); (IV) $$\to$$ (T)
(I) $$\to$$ (P); (II) $$\to$$ (R); (III) $$\to$$ (Q); (IV) $$\to$$ (S)
(I) $$\to$$ (Q); (II) $$\to$$ (R); (III) $$\to$$ (Q); (IV) $$\to$$ (T)

Comments (0)

Advertisement