JEE Advance - Mathematics Hindi (2020 - Paper 2 Offline - No. 15)

दो न्याय्य पासों (fair dice), जिनके फलको (faces) पर $$1,2,3,4,5$$ और $$6$$ अंकित है, को एक साथ उछाला जाता है एवं उनके फलको पर आने वाली संख्याओं के योगफल (sum) को देखा जाता है । यह प्रक्रिया इस योगफल के एक अभाज्य संख्या (prime number) या एक पूर्ण वर्ग (perfect square) आने तक दोहराई जाती है । मान लीजिये कि यह योगफल अभाज्य संख्या आने से पहले एक पूर्ण वर्ग आता है। यदि इस पूर्ण वर्ग के विषम संख्या (odd number) होने की प्रायिकता (probability) $$p$$ है, तब $$14 p$$ का मान है __________
Answer
8

Comments (0)

Advertisement