JEE Advance - Chemistry Hindi (2025 - Paper 2 Online - No. 12)

एक अभिक्रिया $A+R \rightarrow$ उत्पाद पर विचार करें। इस अभिक्रिया का मापा गया वेग (rate) $k[A][R]$ है। अभिक्रिया के आरम्भ में $R$ की सांद्रता, $[R]_0, A$ की सांद्रता, $[A]_0$, से 10 -गुना अधिक है। इस अभिधारणा के साथ कि $k[R]=k^{\prime}$ स्थिरांक है, इस अभिक्रिया को छद्म प्रथम-कोटि (pseudo first order) की अभिक्रिया माना जा सकता है। इस अभिधारणा के कारण अभिक्रिया की वेग (rate) में आपेक्षिक त्रुटि (relative error) (\% में), जब यह अभिक्रिया $40 \%$ पूर्ण हो गयी हो, _______ है।

[ $k$ तथा $k^{\prime}$ संगत वेग नियतांकों (rate constants) को निरुपित करते हैं]

Answer
4.16TO4.17

Comments (0)

Advertisement