JEE Advance - Chemistry Hindi (2025 - Paper 2 Online - No. 11)
फिनॉल (Phenol) का उसके जलीय विलयन से फ्लाई ऐश (fly ash) पर अधिशोषण फ्रॉयन्डलिक समतापीवक्र (Freundlich isotherm) का पालन करता है। एक दिए तापमान पर, $10 \mathrm{mg} \mathrm{g}^{-1}$ तथा $16 \mathrm{mg} \mathrm{g}^{-1}$ फिनॉल के जलीय विलयन से अधिशोषित फिनॉल की सांद्रता क्रमशः $4 \mathrm{mg} \mathrm{g}^{-1}$ तथा $10 \mathrm{mg} \mathrm{g}^{-1}$ मापी गयी है। इसी तापमान पर, $20 \mathrm{mg} \mathrm{g}^{-1}$ फिनॉल के जलीय विलयन से अधिशोषित फिनॉल की सांद्रता ( $\mathrm{mg} \mathrm{g}^{-1}$ में) _________ होगी।
उपयोग करें: $\log _{10} 2=0.3$
Answer
15.62
16
- OR
Comments (0)
