JEE Advance - Chemistry Hindi (2024 - Paper 1 Online - No. 8)
निम्नलिखित आयतन-ताप (V-T) के आरेख पर विचार करें, जो कि एक आदर्श एकपरमाणुक (monoatomic) गैस के 5 मोलों (moles) के प्रसार को दर्शाता है।

सिर्फ P-V कार्य को शामिल करने पर विचार करते हुए, $X \rightarrow Y \rightarrow Z$ के अनुक्रम में अवस्था के रूपांतरण में एन्थैल्पी ( Joule में ) में कुल परिवर्तन __________ है।
[दिए गये आंकड़ो (data) का उपयोग करें: दिए गए तापमान रेंज ( temperature range ) के लिए मोलर ऊष्माधारिता, $\mathrm{C}_{\mathrm{v}, \mathrm{m}}=12 \mathrm{~J} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$ है तथा गैस नियतांक, $\mathrm{R}=8.3 \mathrm{~J} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1} \mathrm{~J}$
Answer
8120
Comments (0)
