JEE Advance - Chemistry Hindi (2024 - Paper 1 Online - No. 5)

परमाणु में उपस्थित इलेक्ट्रॉन्स के लिए, निम्नलिखित में से सही कथन है(हैं)
अनिश्चितता का सिद्धांत (Uncertainty principle) इलेक्ट्रॉन्स के निश्चित मार्ग के अस्तित्व का खंडन करता है।
परमाणु के $2 s$ कक्षक में स्थित इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा, नाभिक से अनंत दूरी पर स्थित इलेक्ट्रॉन की उर्जा से कम होती है।
बोर मॉडल (Bohr's model) के अनुसार, इलेक्ट्रान की ऊर्जा का सबसे अधिक ऋणात्मक मान $\mathrm{n}=1$ के लिए होता है और यह कक्षा सबसे अधिक स्थायी होती है।
बोर मॉडल (Bohr's model) के अनुसार, इलेक्ट्रॉन्स के वेग का परिमाण $\mathrm{n}$ के बढ़ने के साथ बढ़ता है।

Comments (0)

Advertisement