JEE Advance - Chemistry Hindi (2023 - Paper 2 Online)

1
निम्नतम अवस्था (ground state) में, $\mathrm{F}_2$ अणु के आण्विक कक्षों का सही आरेख (molecular orbital diagram) है
Answer
(C)
JEE Advanced 2023 Paper 2 Online Chemistry - Chemical Bonding & Molecular Structure Question 5 Hindi Option 3
2
कोलॉइडो के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

(I) परिक्षिप्त प्रावस्था (dispersed phase) तथा परिक्षेपण माध्यम (dispersion medium) को केवल मिश्रित कर देने से द्रवविरागी कोलॉइड (lyophobic colloids) नहीं बनते हैं।

(II) इमल्शन में, परिक्षिप्त प्रावस्था (dispersed phase) और परिक्षेपण माध्यम (dispersion medium) दोनों ही द्रव होते हैं।

(III) एक पृष्ठसंक्रियक (surfactant) को किसी भी विलायक में किसी भी ताप पर घोलने से मिसेल (Micelle) बन जाता है।

(IV) परिक्षिप्त प्रावस्था और परिक्षेपण माध्यम का अपवर्तनांक (refractive index) समान होने पर कोलॉइडल विलयन से टिंडल प्रभाव दिखता है।

सही कथनों के समूहों का विकल्प है
Answer
(A)
(I) and (II)
3
$\text { निम्नलिखित अभिक्रियाओं में, } \mathbf{P}, \mathbf{Q}, \mathbf{R} \text {, तथा } \mathbf{S} \text { प्रमुख उत्पाद हैं। }$

JEE Advanced 2023 Paper 2 Online Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 1 Hindi 1

JEE Advanced 2023 Paper 2 Online Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 1 Hindi 2
$\mathbf{P}, \mathbf{Q}, \mathbf{R}$, तथा $\mathbf{S}$ के संदर्भ में सही कथन है
Answer
(B)
$\mathbf{Q}$ कोल्बे विध्युत-अपघटन (Kolbe's electrolysis) करने पर आठ-कार्बन का उत्पाद देता है।
4
डाइसैकराइड $\mathbf{X}$ का ऑक्सीकरण ब्रोमीन जल से नहीं कर सकते $\mathbf{X}$ के अम्लीय जल-अपघटन से वामध्रुवण-घूर्णक विलयन प्राप्त होता है। डाइसैकराइड $\mathbf{X}$ है
Answer
(A)
JEE Advanced 2023 Paper 2 Online Chemistry - Biomolecules Question 2 Hindi Option 1
5
संकुल (complex(es)) जो $\left[\mathrm{Pt}\left(\mathrm{NH}_3\right)_2 \mathrm{Br}_2\right]$ जैसी समावयवता (isomerism) दिखा सकते है, वह है(हैं)

[en $=\mathrm{H}_2 \mathrm{NCH}_2 \mathrm{CH}_2 \mathrm{NH}_2$ ]
Answer
C
D
6
$\mathrm{x}, \mathrm{y}$, और $\mathrm{z}$ धातुओं के परमाणु क्रमशः $\mathrm{L}_{\mathrm{x}}$ कोर लंबाई (edge length) वाला फलक केंद्रित घनीय (fcc) एकक सेल, $\mathrm{L}_{\mathrm{y}}$ कोर लंबाई वाला अंतः केंद्रित घनीय (bcc) एकक सेल, और $\mathrm{L}_{\mathrm{z}}$ कोर लंबाई वाला सरल घनीय (simple cubic) एकक सेल बनाते हैं। यदि $r_z=\frac{\sqrt{3}}{2} r_y ; r_y=\frac{8}{\sqrt{3}} r_x ; M_z=\frac{3}{2} M_y$ और $M_z=3 M_x$ तो सही कथन है(हैं)।

[दिया गया है : $\mathrm{M}_{\mathrm{x}}, \mathrm{M}_{\mathrm{y}}$, और $\mathrm{M}_{\mathrm{z}}$ क्रमशः धातु $\mathrm{x}, \mathrm{y}$, और $\mathrm{z}$ के मोलर द्रव्यमान हैं

$\mathrm{r}_{\mathrm{x}}, \mathrm{r}_{\mathrm{y}}$, और $\mathrm{r}_{\mathrm{z}}$ क्रमशः धातुओं $\mathrm{x}, \mathrm{y}$, और $\mathrm{z}$ की परमाणु त्रिज्या (atomic radii) हैं ]
Answer
A
B
D
7
$\text { निम्नलिखित अभिक्रियाओ में } \mathbf{P}, \mathbf{Q}, \mathbf{R} \text {, तथा } \mathbf{S} \text { प्रमुख उत्पाद हैं। }$

JEE Advanced 2023 Paper 2 Online Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 11 Hindi 1
JEE Advanced 2023 Paper 2 Online Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 11 Hindi 2
$\mathbf{P}, \mathbf{Q}, \mathbf{R}$, तथा $\mathbf{S}$ के संदर्भ में सही कथन है(हैं)
Answer
C
D
8
$\mathrm{H}_2 \mathrm{~S}$ (5 मोल) अम्लिकृत जलीय $\mathrm{KMnO}_4$ विलियन के साथ पूरी तरह अभिक्रिया करता है। इस अभिक्रिया में उत्पन्न होने वाले जल के मोलों की संख्या $\mathbf{x}$ है तथा शामिल हुये इलेक्ट्रानों के मोलों की संख्या $\mathbf{y}$ है। $(\mathbf{x}+\mathbf{y})$ का मान है ________.
Answer
18
9
$\left[\mathrm{I}_3\right]^{+},\left[\mathrm{SiO}_4\right]^{4-}, \mathrm{SO}_2 \mathrm{Cl}_2, \mathrm{XeF}_2, \mathrm{SF}_4, \mathrm{ClF}_3, \mathrm{Ni}(\mathrm{CO})_4, \mathrm{XeO}_2 \mathrm{~F}_2,\left[\mathrm{PtCl}_4\right]^{2-}, \mathrm{XeF}_4$, और $\mathrm{SOCl}_2$, में $s p^3$ संकरणित केन्द्रीय परमाणु वाले स्पीशीज़ों की कुल संख्या है ________.
Answer
5
10
दिए गए अणुओं पर विचार करे: $\mathrm{Br}_3 \mathrm{O}_8, \mathrm{~F}_2 \mathrm{O}, \mathrm{H}_2 \mathrm{~S}_4 \mathrm{O}_6, \mathrm{H}_2 \mathrm{~S}_5 \mathrm{O}_6$ और $\mathrm{C}_3 \mathrm{O}_2$ | प्रत्येक अणुओं में शून्य ऑक्सीकरण अवस्था वाले परमाणुओं की गिनती करे।

उन गिनती का योगफल है ________
Answer
6
11
$\mathrm{He}^{+}$के लिये, $105.8 \mathrm{pm}$ त्रिज्या वाले कक्षा से $26.45 \mathrm{pm}$ त्रिज्या वाले कक्षा में एक संक्रमण होता है। संक्रमण के दौरान उत्सर्जित फोटॉन (photon) की तरंग-दैर्ध्य (in nm) होगी _______.

[उपयोग करें: बोर कक्षा की त्रिज्या, $\mathrm{a}=52.9 \mathrm{pm}$

रिड्बर्ग स्थिरांक, $R_{\mathrm{H}}=2.2 \times 10^{-18} \mathrm{~J}$

प्लांक स्थिरांक, $\mathrm{h}=6.6 \times 10^{-34} \mathrm{~J} \mathrm{~s}$

प्रकाश की गति, $\mathrm{c}=3 \times 10^8 \mathrm{~m} \mathrm{~s}^{-1}$ ]}
Answer
30
12
0.2 मोलल यूरिया विलयन $\left(300 \mathrm{~K}\right.$ पर घनत्व $\left.=1.012 \mathrm{~g} \mathrm{~mL}^{-1}\right)$ के $50 \mathrm{~mL}$ को $250 \mathrm{~mL}$ विलयन, जिसमे $0.06 \mathrm{~g}$ यूरिया है, से मिश्रित किया गया। दोनों विलयनों को बनाने मे एक ही विलायक का प्रयोग किया गया है | $300 \mathrm{~K}$ ताप पर परिणामी विलयन का परासरण दाब (in Torr) है ________

[उपयोग करें: यूरिया का मोलर द्रव्यमान $=60 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$; गैस नियतांक, $\mathrm{R}=62 \mathrm{~L} \mathrm{Torr} \mathrm{K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$; मान लीजिये, $\Delta_{\text {mix }} \mathrm{H}=0, \Delta_{\text {mix }} \mathrm{V}=0$ ]
Answer
682
13
4-मिथाइलओक्ट-1-इन (4-methyloct-1-ene) $(\mathbf{P}, 2.52 \mathrm{~g}),\left(\mathrm{C}_6 \mathrm{H}_5 \mathrm{CO}\right)_2 \mathrm{O}_2$ की उपस्थिति में $\mathrm{HBr}$ के साथ अभिक्रिया करने पर दो समावयवी (isomeric) ब्रोमाइड, $9: 1$ अनुपात में $50 \%$ की कुल मात्रा (combined yield) में देता हैं। इनमें से प्राइमरी अल्काइल ब्रोमाइड की पूर्ण मात्रा को डाईइथाइल ऐमीन (diethylamine) की उचित मात्रा से अभिक्रिया कराने के पश्चात जलीय $\mathrm{K}_2 \mathrm{CO}_3$ से विवेचन कराने पर $100 \%$ मात्रा में एक अनआयनिक (non-ionic) उत्पाद $\mathbf{S}$ देता है।

प्राप्त $\mathbf{S}$ का द्रव्यमान (in $\mathrm{mg}$ ) है ______

[ उपयोग करें, मोलर द्रव्यमान (in $\mathrm{g} \mathrm{mol}^{-1}$ ): $\mathrm{H}=1, \mathrm{C}=12, \mathrm{~N}=14, \mathrm{Br}=80$ ]
Answer
1791
14
$300 \mathrm{~K}$ पर, एन्ट्रॉपी परिवर्तन $\mathrm{S}_\beta-\mathrm{S}_\alpha$ (in $\mathrm{mol}^{-1} \mathrm{~K}^{-1}$ ) का मान है _______

[उपयोग करें: $\ln 2=0.69$

दिया गया है: $0 \mathrm{~K}$ पर $\mathrm{S}_\beta-\mathrm{S}_\alpha=0$ ]
Answer
0.31
15
$300 \mathrm{~K}$ पर, एन्थैल्पी परिवर्तन $\mathrm{H}_\beta-\mathrm{H}_\alpha$ (in $\mathrm{Jol}^{-1}$ ) का मान है ________.
Answer
300
16
$\mathbf{R}$ के एक अणु में हेट्रो-परमाणुओं (heteroatoms) की संख्या है _________

[ उपयोग करें: मोलर द्रव्यमान (in mol $^{-1}$ ): $\mathrm{H}=1, \mathrm{C}=12, \mathrm{~N}=14, \mathrm{O}=16, \mathrm{Br}=80, \mathrm{Cl}=35.5$ $\mathrm{C}$ तथा $\mathrm{H}$ के अलावा सभी अन्य परमाणुओं को हेट्रो-परमाणु माना जाता है]
Answer
9
17
$\mathbf{S}$ के एक अणु में कार्बन परमाणुओं तथा हेट्रो-परमाणुओं की कुल संख्या है ______

[ उपयोग करें: मोलर द्रव्यमान (in mol $^{-1}$ ): $\mathrm{H}=1, \mathrm{C}=12, \mathrm{~N}=14, \mathrm{O}=16, \mathrm{Br}=80, \mathrm{Cl}=35.5$ $\mathrm{C}$ तथा $\mathrm{H}$ के अलावा सभी अन्य परमाणुओं को हेट्रो-परमाणु माना जाता है]
Answer
51