JEE Advance - Chemistry Hindi (2021 - Paper 2 Online - No. 12)
एक प्रतिदर्श $$(5.6 \mathrm{~g})$$, जिसमे लोहा है, ठन्डे तनु $$\mathrm{HCl}$$ में पूर्णतः घोलकर $$250 \mathrm{~mL}$$ का एक विलयन बनता है। इस विलयन के $$25.0 \mathrm{~mL}$$ के अनुमापन में अन्त्यबिंदु को पहुचने के लिए $$0.03 ~\mathrm{M} ~\mathrm{KMnO}_{4}$$ विलयन का $$12.5 \mathrm{~mL}$$ लगता है | $$250 \mathrm{~mL}$$ विलयन में $$\mathrm{Fe}^{2+}$$ के मोलों की संख्या $$\mathbf{x} \times 10^{-2}$$ है $$\left(\mathrm{FeCl}_{2}\right.$$ का पूर्ण घोलना मानिये)। प्रतिदर्श में मौजूद लोहे की मात्रा वजन के अनुसार (by weight) $$\mathbf{y} \%$$ है।
(मान लें: विलयन में $$\mathrm{KMnO}_{4}$$ केवल $$\mathrm{Fe}^{2+}$$ के साथ ही अभिक्रिया करता है। उपयोग करें: लोहा का मोलर द्रव्यमान $$56 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )
$$\mathbf{y}$$ का मान __________ है।
Answer
18.75
Comments (0)
