JEE Advance - Chemistry Hindi (2021 - Paper 2 Online - No. 10)
$$\mathbf{x} ~\mathrm{g} ~\mathrm{Sn}$$ की $$\mathrm{HCl}$$ के साथ अभिक्रिया, मात्रात्मक्तः (quantitatively) एक लवण बनाती है । $$\mathrm{HCl}$$ के जरूरी मात्रा के उपस्थिति में इस लवण की पूरी मात्रा, $$\mathbf{y} \mathrm{g}$$ नाईट्रेबेंजीन (nitrobenzene) के साथ अभिक्रिया होने पर $$1.29 \mathrm{~g}$$ कार्बनिक लवण बनता है (मात्रात्मक्तः) ।
(उपयोग करें: $$\mathrm{H}, \mathrm{C}, \mathrm{N}, \mathrm{O}, \mathrm{Cl}$$ और $$\mathrm{Sn}$$ के मोलर द्रव्यमानों का मान ( $$\mathrm{g} ~\mathrm{mol}^{-1}$$ में) यथाक्रम $$1,12,14,16,35$$ और $$119$$).
$$\mathbf{y}$$ का मान ____________ है।
Answer
1.23
Comments (0)
