JEE Advance - Chemistry Hindi (2020 - Paper 2 Offline - No. 9)

बॉक्साइट से ऐलुमिनियम के निष्कर्षण (extraction) के सन्दर्म में सही कथन है (हैं)।
जब सोडियम ऐलुमिनेट (sodium aluminate) के विलयन में $$\mathrm{CO}_{2}$$ बुदबुदाया (bubbled) जाता है, तब जलयोजित (hydrated) $$\mathrm{Al}_{2} \mathrm{O}_{3}$$ का अवक्षेपण होता है।
$$\mathrm{Na}_{3} \mathrm{AlF}_{6}$$ को मिलाने पर ऐलुमिना (alumina) का गलनांक कम हो जाता है।
विद्युत्अपघटन के दौरान एनोड पर $$\mathrm{CO}_{2}$$ मुक्त होती है।
कैथोड एक कार्बन की परत युक्त स्टील का पात्र है।

Comments (0)

Advertisement