JEE Advance - Chemistry Hindi (2020 - Paper 2 Offline - No. 4)

पोटैशियम क्रोमेट (potassium chromate) के एक अम्लीकृत विलयन पर समान आयतन की ऐमिल ऐल्कोहॉल (amyl alcohol) की परत बनायी गयी | इसमें $$1 \mathrm{~mL} ~3 \% ~\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}_{2}$$ को मिलाने के बाद अच्छी तरह से हिलाने पर ऐल्कोहॉल की नीले रंग की परत बनती है | यह नीला रंग क्रोमियम (VI) के एक यौगिक '$$\mathbf{X}$$' के बनने के कारण होता है | $$\mathbf{X}$$ के एक अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु क्रोमियम के साथ एकल आबंध द्वारा बंधित हैं ?
Answer
4

Comments (0)

Advertisement