JEE Advance - Chemistry Hindi (2020 - Paper 2 Offline - No. 2)
निम्नलिखित यौगिकों को उनकी द्रव अवस्था में मानते हुए विचार करें :
$$\mathrm{O}_{2}, \mathrm{HF}, \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}, \mathrm{NH}_{3}, \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}_{2}, \mathrm{CCl}_{4}, \mathrm{CHCl}_{3}, \mathrm{C}_{6} \mathrm{H}_{6}, \mathrm{C}_{6} \mathrm{H}_{5} \mathrm{Cl}$$.
जब एक आवेशित कंघे (charged comb) को इनके प्रवाह के पास लाया जाता है, इनमें से कितने नीचे दिए गए चित्र के अनुसार विचलन प्रदर्शित करेंगे ?
Answer
6
Comments (0)
