JEE Advance - Chemistry Hindi (2020 - Paper 2 Offline - No. 15)

नीचे दिया गया चित्र, $$\mathrm{H}_{2}$$ अणु के तलस्थ इलेक्ट्रॉनिक अवस्था (electronic ground state) में अंतर्नाभिक दूरी (internuclear distance), $$d$$, के सापेक्ष स्थितिज ऊर्जा (potential energy) का आरेख है | इलेक्ट्रॉन-इलेक्ट्रॉन प्रतिकर्षण तथा नाभिक-नाभिक प्रतिकर्षण ऊर्जाएं $$d=d_{0}$$ पर यदि अनुपस्थित हों, तो नेट स्थितिज ऊर्जा $$E_{0}$$ (जैसा की चित्र में दर्शाया गया है) का मान ( $$\mathrm{kJ} ~\mathrm{mol}^{-1}$$ में) क्या है ?

संदर्भ के लिए जब इलेक्ट्रॉन नाभिक से अनन्त दूरी पर है तब $$\mathrm{H}$$ परमाणु की स्थितिज ऊर्जा शून्य मानें। (उपयोग करें: आवोगाद्रो स्थिरांक (Avogadro constant ) $$=6.023 \times 10^{23} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )

JEE Advanced 2020 Paper 2 Offline Chemistry - Structure of Atom Question 6 Hindi

Answer
$$-$$5242.41

Comments (0)

Advertisement