JEE Advance - Chemistry Hindi (2020 - Paper 2 Offline - No. 10)
निम्नलिखित में से सही कथन (कथनों) का चयन करें।
$$\mathrm{SnCl}_{2} \cdot 2 \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}$$ एक अपचायक (reducing agent) है।
$$\mathrm{SnO}_{2}, \mathrm{KOH}$$ से अभिक्रिया कर के, $$\mathrm{K}_{2}\left[\mathrm{Sn}(\mathrm{OH})_{6}\right]$$ बनता है ।
$$\mathrm{PbCl}_{2}$$ के $$\mathrm{HCl}$$ के विलयन में $$\mathrm{Pb}^{2+}$$ तथा $$\mathrm{Cl}^{-}$$ आयन होते हैं।
$$\mathrm{Pb}_{3} \mathrm{O}_{4}$$ की गर्म तनु नाइट्रिक अम्ल के साथ अभिक्रिया, जो $$\mathrm{PbO}_{2}$$ बनाती है, एक रेडॉक्स अभिक्रिया है।
Comments (0)
