JEE Advance - Chemistry Hindi (2020 - Paper 1 Offline - No. 3)

एक रंगहीन जलीय विलयन में दो धातुओं $$\mathbf{X}$$ तथा $$\mathbf{Y}$$ के नाइट्रेट्स (nitrates) हैं। इसको जब $$\mathrm{NaCl}$$ के जलीय विलयन में मिलाते हैं तो एक सफेद अवक्षेप प्राप्त होता है । यह अवक्षेप गर्म पानी में आंशिक रूप से घुल कर एक अवशिस्ट (residue) $\mathbf{P}$ एवं एक विलयन $$\mathbf{Q}$$ देता है | अवशिस्ट $$\mathbf{P}$$, जलीय अमोनिया (aq. $$\mathrm{NH}_{3}$$ ) में और सोडियम थायोसल्फेट (sodium thiosulphate) के आधिक्य में घुल जाता है | $$\mathbf{Q}$$ का गर्म विलयन $$\mathrm{KI}$$ के साथ एक पीला अवक्षेप देता है | धातु $$\mathbf{X}$$ तथा $$\mathbf{Y}$$, क्रमशः, हैं,
$$\mathrm{Ag}$$ एवं $$\mathrm{Pb}$$
$$\mathrm{Ag}$$ एवं $$\mathrm{Cd}$$
$$\mathrm{Cd}$$ एवं $$\mathrm{Pb}$$
$$\mathrm{Cd}$$ एवं $$\mathrm{Zn}$$

Comments (0)

Advertisement