JEE Advance - Chemistry Hindi (2019 - Paper 2 Offline - No. 3)

हाइड्रोजन परमाणु की निम्नतम अवस्था (ground state) की ऊर्जा $$-13.6 \mathrm{~eV}$$ है। मान लीजिये कि $$\mathrm{He}^{+}$$ की एलेक्ट्रोनिक अवस्था $$\Psi$$ की ऊर्जा, दिगंशी क्रान्टम संख्या (azimuthal quantum number) तथा चुंबकीय क्रान्टम संख्या (magnetic quantum number) क्रमशः $$-3.4 \mathrm{~eV}, 2$$ और $$0$$ हैं। दिये गए कथनों में से अवस्था $$\Psi$$ के संदर्भ में सही कथन कौन सा(से) है(हैं)?
यह एक $$4 d$$ अवस्था है
इस अवस्था में इलेक्ट्रॉन $$2 e$$ से कम नाभिकीय आवेश (nuclear charge) अनुभव करता है, जहाँ $$e$$ इलेक्ट्रोनिक आवेश (electronic charge) का परिमाण है
इसमें 2 कोणीय नोड (angular node) हैं
इसमें 3 त्रिज्य नोड (radial node) हैं

Comments (0)

Advertisement