JEE Advance - Chemistry Hindi (2019 - Paper 2 Offline - No. 15)

एक-इलेक्ट्रॉन परमाणु के बोर के मॉडल (Bohr's model) का विचार कीजिये, जहां इलेक्ट्रॉन एक नाभिक के चारों ओर घूम रहा है। निम्न में सूची-I में $$n^{\text {th }}$$ कक्षक के कुछ परिमाण दिये गए हैं तथा सूची-II में उनकी $$n$$ पर निर्भरता दी गयी है।

सूची-। सूची-II
(I) $$n^{\text {th }}$$ कक्षक की त्रिज्या (P) $$\propto n^{-2}$$
(II) $$n^{\text {th }}$$ कक्षक में इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग (angular momentum) (Q) $$\propto n^{-1}$$
(III) $$n^{\text {th }}$$ कक्षक में इलेक्ट्रॉन की गतिक ऊर्जा (kinetic energy) (R) $$\propto n^{0}$$
(IV) $$n^{\text {th }}$$ कक्षक में इलेक्ट्रॉन की स्थितिज ऊर्जा (potential energy) (S) $$\propto n^{1}$$
(T) $$\propto n^{2}$$
(U) $$\propto n^{1 / 2}$$

सूची-I और सूची-II का विचार करते हुए निम्न में से किस विकल्प में सही मेल दिया गया है ?

(III), (P)
(III), (S)
(IV), (U)
(IV), (Q)

Comments (0)

Advertisement