JEE MAIN - Physics Hindi (2025 - 7th April Evening Shift - No. 4)
नीचे दो कथन दिए गए हैं : एक को अभिकथन $(\mathrm{A})$ और दूसरे को कारण $(\mathrm{R})$ के रूप में नामांकित किया गया है।
अभिकथन (A) : काँच का अपवर्तनांक, वायु के अपवर्तनांक से अधिक होता है।
कारण (R) : एक माध्यम का प्रकाशिक घनत्व, इसके द्रव्यमान घनत्व के सीधे समानुपाती होता है जिसके परिणामस्वरूप अपवर्तनांक समानुपाती होता है।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :
(A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
(A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
Comments (0)
