JEE MAIN - Physics Hindi (2025 - 7th April Evening Shift - No. 21)

भिन्न पदार्थों से निर्मित दो बेलनाकार छड़ों A और B को एक सरल रेखा में जोड़ा जाता है। इन छड़ों की लम्बाईयों, त्रिज्याओं और तापीय चालकताओं के अनुपात $\frac{\mathrm{L}_{\mathrm{A}}}{\mathrm{L}_{\mathrm{B}}}=\frac{1}{2}, \frac{\mathrm{r}_{\mathrm{A}}}{\mathrm{r}_{\mathrm{B}}}=2$ और $\frac{\mathrm{K}_{\mathrm{A}}}{\mathrm{K}_{\mathrm{B}}}=\frac{1}{2}$ हैं। छड़ों A और B के स्वतन्त्र सिरे, क्रमशः 400 K और 200 K पर बनाए रखे जाते हैं। छड़ों के अन्तरापृष्ठ का तापमान __________ $K$ है, जब कि साम्य स्थापित है।
Answer
360

Comments (0)

Advertisement