JEE MAIN - Physics Hindi (2025 - 7th April Evening Shift - No. 15)
नीचे दो कथन दिए गए हैं : एक को अभिकथन $(\mathrm{A})$ और दूसरे को कारण $(\mathrm{R})$ के रूप में नामांकित किया गया है।
अभिकथन (A) : चुम्बकीय एकध्रुवों का कोई अस्तित्व नहीं होता है।
कारण (R) : चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ सतत होती हैं और संवृत पाश की रचना करती हैं।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :
$(\mathrm{A})$ और $(\mathrm{R})$ दोनों सही हैं, परन्तु $(\mathrm{R}),(\mathrm{A})$ की सही व्याख्या नहीं है।
(A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
(A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
$(\mathrm{A})$ और $(\mathrm{R})$ दोनों सही हैं और $(\mathrm{R}),(\mathrm{A})$ की सही व्याख्या है।
Comments (0)
