JEE MAIN - Physics Hindi (2025 - 29th January Evening Shift - No. 23)

दो ग्रह, $A$ और $B$ एक समान तारे के चारों ओर क्रमशः $R_A$ और $R_B$ त्रिज्या की वृत्तीय कक्षाओं में परिक्रमा कर रहे हैं, जहाँ $R_B=2 R_A$ है। ग्रह $B$, ग्रह $A$ की तुलना में $4 \sqrt{2}$ गुना अधिक भारी है। कोणीय संवेग के अनुपात $\left(\frac{\mathrm{L}_{\mathrm{B}}}{\mathrm{L}_{\mathrm{A}}}\right)$, जहाँ ग्रह $B$ का संवेग $L_B$ और ग्रह $A$ का संवेग $L_A$ उसके निकटतम पूर्णांक ________ है।
Answer
8

Comments (0)

Advertisement