JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 9th April Morning Shift - No. 21)

2 मी लम्बी भुजा के एक वर्गाकार लूप को इस प्रकार रखा गया है कि इसकी भुजा $$x-y$$ अक्ष के समान्तर है जबकि इसमें प्रवाहित धारा $$2 \mathrm{~A}$$ है। $$x-y$$ तल से एक चुम्बकीय क्षेत्र गुजरता है जिसे $$\overrightarrow{\mathrm{B}}=\mathrm{B}_0(1+4 x) \hat{k}$$ द्वारा प्रदर्शित किया गया है, जहाँ $$\mathrm{B}_0=5 \mathrm{~T}$$ । लूप द्वारा अनुभव किये जाने वाला कुल बल ________ $$\mathrm{N}$$ है।
Answer
160

Comments (0)

Advertisement