JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 9th April Evening Shift - No. 11)

सूर्य में $$2 \mathrm{~kg}$$ हाइड्रोजन के संलयन में उत्पन्न ऊर्जा $$E_H$$ तथा $$2 \mathrm{~kg}$$ के $$235 \mathrm{U}$$ के विखण्डन में उत्पन्न ऊर्जा $$E_U$$ है। अनुपात $$\frac{E_{I I}}{E_U}$$ लगभग बराबर है:

$$\left(4{ }_1^1+2 \mathrm{e}^{-} \rightarrow{ }_2^4 \mathrm{He}+2 v+6 \gamma+26.7 \mathrm{~MeV}\right.$$ को संलयन अभिक्रिया मानकर तथा $${ }^{235} \mathrm{U}$$ की विखण्डन अभिक्रिया में प्रति नाभिक विखण्डन उत्पन्न ऊर्जा $$200 \mathrm{~MeV}$$ है, $$\left.\mathrm{N}_{\mathrm{A}}=6.023 \times 10^{23}\right)$$

7.62
25.6
9.13
15.04

Comments (0)

Advertisement