JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 8th April Morning Shift - No. 29)
$$3 \mu \mathrm{T}$$ के एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत् $$5 \mathrm{~eV}$$ उर्जा का एक इलेक्ट्रॉन प्रवेश करता है। एक वैद्धुत् क्षेत्र $$\mathrm{E}$$ इसकी गति तथा चुम्बकीय क्षेत्र, दोनों के लम्बवत् लगाया जाता है। वैद्धुत क्षेत्र $$\mathrm{E}$$ जिससे इलेक्ट्रॉन उसी दिशा में पथ पर गति कर सके, लगाया जाए तब $$\mathrm{E}=$$ _________ $$\mathrm{NC}^{-1}$$ है।
(दिया है- इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान $$=9 \times 10^{-31} \mathrm{~kg}$$, इलेक्ट्रॉन आवेश $$=1.6 \times 10^{-19} \mathrm{C}$$)
Answer
4
Comments (0)
