JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 8th April Morning Shift - No. 10)

यंग प्रत्यास्थता गुणांक को समीकरण $$\mathrm{Y}=49000 \frac{\mathrm{m}}{1} \frac{\text { dyme }}{\mathrm{cm}^2}$$ से ज्ञात किया गया है। यहाँ $$M$$ द्रव्यमान तथा $$l$$ तार का खिंचाव है। एक ग्राफ पेपर पर $$M-l$$ ग्राफ से प्रेक्षण लेकर यंग प्रत्यास्थता गुणांक में त्रुटि ज्ञात की जाती है। खिंचाव-अक्ष तथा भार अक्ष पर क्रमशः $$0.02 \mathrm{~cm}$$ तथा $$5 \mathrm{~g}$$ सूक्ष्मतम माप के भाग है। यदि $$M$$ तथा $$l$$ के मान क्रमशः $$500 \mathrm{~g}$$ एवं $$2 \mathrm{~cm}$$ हैं। तब $$\mathrm{Y}$$ में प्रतिशत त्रुटि है :
2%
0.02%
0.5%
0.2%

Comments (0)

Advertisement