JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 8th April Evening Shift - No. 30)

$$\mathrm{M}$$ द्रव्यमान की एक वस्तु को $$\mathrm{H}$$ कँचाई के टॉयर के शिखर से $$v$$ वेग से क्षैतिज दिशा में फेंका जाता है। ओ टॉवर के पाद से 100 मी की दूरी पर जमीन को छूती है। $$2 \mathrm{M}$$ द्रव्यमानकी एक वस्तु को $$\frac{v}{2}$$ वेग से $$4 \mathrm{H}$$ ऊँचाई के टॉवर के शिखर से फेंका जाये तो वह ________ मी की दूरी पर पृथ्वी तल (जमीन) को छुएगी।
Answer
100

Comments (0)

Advertisement