JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 8th April Evening Shift - No. 11)

एक संधारित्र में परावैद्युत माध्यम वायु है तथा 0.6 सेमी की दूरी पर स्थित दो 12 सेमी$$^2$$ क्षेत्रफक वाली चालक प्लेटें ली गई हैं। जब 12 सेमी$$^2$$ क्षेत्रफल व 0.6 सेमी मोटाई की एक परावैद्युत पट्टी इसकी प्लेटों के बीच रख दी जाती है, तथा संधारित्र की धारिता समान बनाये रखने के लिए एक चालक प्लेट को 0.2 सेमी विस्थापित कर दिया जाता है। पट्टी का परावैद्युतांक है : (दिया है $$\epsilon_0=8.834 \times 10^{-12} \mathrm{~F} / \mathrm{m}$$)
1.50
0.66
1.33
1

Comments (0)

Advertisement