नीचे दो कथन दिए गए है :
कथन (I) : विशिष्ट उष्मा की विमा है [$$\mathrm{L}^2 \mathrm{~T}^{-2} \mathrm{~K}^{-1}$$].
कथन (II) : गैश नियतांक की विमा है $$[\mathrm{M}^1 \mathrm{~L}^2 \mathrm{~T}^{-1} \mathrm{~K}^{-1}]$$.
ऊपर दिये कथनों के अनुसार, निम्न में से सबसे सही उत्तर होगा :
सूची - I का मिलान सूची - II से करें :
सूची I Y vs X |
सूची II ग्राफ की आकृति |
||
---|---|---|---|
(A) | $$\mathrm{Y}=$$ चुम्बकीय प्रवृत्ति $$\mathrm{X}=$$ चुम्बकीय क्षेत्र |
(I) | ![]() |
(B) | $$\mathrm{Y}=$$ चुम्बकीय क्षेत्र $$\mathrm{X}=$$ तार के केन्द्र से दूरी $$x < a$$ |
(II) | ![]() |
(C) | $$\mathrm{Y}=$$ चुम्बकीय क्षेत्र $$\mathrm{X}=$$ तार के केन्द्र से दूरी (यहां $$\mathrm{a}=$$ तार की त्रिज्या है) $$x > a$$ |
(III) | ![]() |
(D) | $$\mathrm{Y}=$$ परिनालिका के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र $$X=$$ केन्द्र से दूरी |
(IV) | ![]() |
निम्न दिए उत्तरों में कौन सही हैं :
एक कांच के आयताकार गुटके का अपवर्तनांक ज्ञात करने में निम्न प्रेक्षणांक लिये गये। सुक्ष्मदर्शी के पैमाने के 50 भाग $$=49$$ मुख्य पैमाने के भाग तथा मुख्य पैमाने के $$1 \mathrm{~cm}$$ में 20 भाग है।
कागज सतह पर पाठ्यांक, मुख्य पैमाना $$=8.45 \mathrm{~cm}$$
वर्नियर पैमाना $$=26$$ भाग
कागज को कांच के गुटके में से देखने पर पाठ्यांक
मुख्य पैमाना पर $$=7.12 \mathrm{~cm}$$
वर्नियर पैमाना $$=4$$ भाग
कांच गुटके के ऊपर पाउडर डालकर देखने पर
मुख्य पैमाना पाठ्यांक $$=4.05 \mathrm{~cm}$$
वर्नियर पाठ्यांक $$=1$$ भाग
तब कांच गुटके का अपवर्तनांक होगा :
एक $$10 \mu \mathrm{F}$$ का संधारित्र की प्लेट $$10 \mathrm{~mm}$$ की दूरी पर हवा में है, प्रत्येक प्लेट की सतह का क्षेत्रफल 4 (सेमी)$$^2$$ है। दोनों के मध्य दो समान द्वि-परा वैद्युतांक पदार्थ $$\mathrm{K}_1=2, \mathrm{~K}_2=3$$ क्रमश: रखे जाते है - जैसे चित्र में दिखाया गया है। अब प्लेटो के मध्य नया बल $$8 \mathrm{~N}$$ है तब आरोपित बाह्य विभव _______ $$\mathrm{V}$$ है।
एक तार दो दृछ ऊर्वाधर बिन्दुओं के मध्य खींचकर लगाया गया है, जिसका अनुपूस्थ क्षेत्रफल $$\mathrm{A}$$, प्रत्यास्थ गुणांक $$2 \times 10^{11}~\mathrm{Nm}^{-2}$$ तथा लम्बाई $$2 \mathrm{~m}$$ है। जब इसके मध्य बिन्दु पर $$2 \mathrm{~kg}$$ का भार लटकाया जाता है तो यह एक कोण $$\theta=\frac{1}{100}$$ रेडियन का बनाता है। तब इसका परिच्छेद क्षेत्रफल $$\mathrm{A}$$ ________ $$\times 10^{-4} \mathrm{~m}^2$$ (माना $$x<<\mathrm{L}$$ ) है। (given; $$\mathrm{g}=10 \mathrm{~m} / \mathrm{s}^2$$ )