JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 4th April Morning Shift - No. 5)

नीचे दो कथन दिये गये है :

कथन I : जब प्रत्येक स्थान पर द्रव की चाल शून्य है तो किन्ही दो बिन्दुओं के बीच दाबान्तर समीकरण $$\mathrm{P}_1-\mathrm{P}_2=\rho g\left(\mathrm{~h}_2-\mathrm{h}_1\right)$$ पर निर्भर करता है।

कथन II : प्रदर्शित वैन्चुरी नली में $$2 \mathrm{gh}=v_1^2-v_2^2$$ ।

JEE Main 2024 (Online) 4th April Morning Shift Physics - Properties of Matter Question 32 Hindi

उपरोक्त कथनों के आधार पर, नीचे दिये गये विकल्पों में से सबसे अचित उत्तर चुनिए :

कथन I सही है परन्तु कथन II गलत है।
दोनों कथन I व कथन II सही हैं।
दोनों कथन I व कथन II गलत हैं।
कथन I गलत है परन्तु कथन II सही है।

Comments (0)

Advertisement