JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 4th April Morning Shift - No. 2)

एक इलैक्ट्रॉन को एक लम्बी धारावाही परिनालिका में इसकी अक्ष के अनुदिश एकसमान वेग से प्रक्षेपित किया गया है। तब :
इलैक्ट्रॉन अक्ष से $$45^{\circ}$$ के कोण पर एक बल अनुभव करेगा तथा हैलीकल पथ बनायेगा।
इलैक्ट्रॉन अक्ष के अनुदिश त्वरित होगा।
अक्ष के परित: इलैक्ट्रॉन का पथ वृत्ताकार होगा।
इलैक्ट्रॉन परिनालिका की अक्ष के अनुदिश एकसमान वेग से गति को सुचार रखेगा।

Comments (0)

Advertisement